Camcash se paisa kamaye jyada full plan details step by step puri jankari(100%Real)help to hindi

                             नमस्कार दोस्तो !

दोस्तो  आप  जो भी  Job कर रहे हो   क्या आप इससे बढती हुई महंगाई  का सामना  भविष्य मे कर पाओगे ?क्या आप अपना स्वयं का काम (Business)   करना चाहोगे जिसमे आपका कोई Boss नही , आप खुद मालिक हो ?एक बात मेरी हमेशा याद  रखना दोस्तो Job से आप कभी अपने सपने / ख्वाइशे को पुरा  नही कर सकते हो । JOB से आप  सिर्फ जिंदगी काट लोगे लेकिन  कभी खुलकर  जी नही पाओगे ।दोस्तो  हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसे ऑनलाइन वर्क के बारे में जो आने वाले भविष्य में रोजगार का सबसे बड़ा माध्यम बनने वाला है । अभी तक 1 करोड 40 लाख  से ज्यादा लोग इससे जुड़कर हजारो से लाखों रूपये कमा रहे है।  इस बिजनेस को कोई भी कर सकता है ।

भारत के लोग किसी Degree या Diploma को लेने के लिए लाखों रुपये खर्च कर देते हैं उनकी कोई फिकर नहीं होती चाहे JOB मिले अथवा ना मिले लेकिन Digital India में आपको पैसा 100% मिलता है फिर भी काम करने के लिए 100-200 का Net Recharge करवाते है तो वो  फालतू लगता है और  दिन भर फालतू के मेसेज करेंगे विडियो देखेंगे वो फालतू नहीं लगता। इसलिए ही हमारा भारत देश पिछे है और लोग बेरोजगार।

आप सभी जानते है नोकरी से 100 गुना बेहतर होता है खुद का बिजनेस करना । मगर बहुत से लोग इसे नही कर पाते क्योंकि Business शुरु करने के लिए पहले Investment करना होता है । लेकिन ये एक ऐसा बिजनेस जिसे आप बिना किसी लागत के ( Zero Investment )  कर सकते हो, ओर कमा सकते हो हजारो ₹ प्रति माह ।

दोस्तों जिस Online System के बारे में हम बताने जा रहे है उसका नाम  Champcash है।

Champcash एक  Android  Mobile  Application    है । कंपनी का पूरा  नाम  Champion  Network  Pvt. Ltd.  है । चैम्पकैश एक भारतीय कम्पनी है ईसे हमारे प्रिय श्री महेश वर्मा जी ने मई 2015 मे मार्केट मे उतारा था । मकसद सिर्फ एक ही है कि भारत मे बेरोजगारी को जड से उखाड फेंकना है। कम्पनी लोगो से बिना कोई पैसा लिये लाखो रूपये हर महिने कमाने का मोका दे रही है ||


Champcash का उद्धेश्य हिंदुस्तान को डिजिटल बनाना है और डिजिटल मोबाइल Applications के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने के उद्देश्य से की गई है | Champcash कंपनी का उद्देश्य हर व्यक्ति को फ्री में रोजगार मोहिया कराना है चाहे वो किसी भी देश का हो |

————————————————————————–

 आने वाला Technology & Smartwork का है अगर अभी ईसके साथ नही जुडे तो आने वाले समय में पछताने के सिवा  आपको कुछ नही मिलेगा 

                    ==Company Details ==

Registration  No. U35990HR2015PTC054530

Office Address :- SCF-29 , First Floor , Main Market , Sector – 14 , Karnal , Haryana ( INDIA ) 

Email :- info@champcash.com 

Website: – https://champcash.com

Customer Care number :- +91-184-4022033 , +91-812571413 , +91-9996100555


चैम्पकैश एक MLM ( Multi Level Marketing ) पर आधारित कंंपनी है। जिसे हम नेटवर्क मार्केटिंग भी कहते है । ये 21 वीं सदी का सर्वोत्तम बिजनेस है।  नेटवर्क मार्केटिंग एक बहुत बड़ी संभावनाओं वाला बिज़नेस है, फर्क सिर्फ इतना सा है कि इस बिज़नेस में बिना बड़ी लागत के लाखों रूपए कमाए जा सकते हैं। बस यही बात लोगों को हजम नहीं होती। क्योंकि अब तक लोगों को लगता था कि बड़ी इनकम के लिए बड़ी लागत लगानी पड़ती है। दोस्तों नेटवर्क मार्केटिंग में लागत नहीं लगती बल्कि यहां लगता है आपका जूनून, धैर्य, मेहनत, ईमानदारी और लगातार सीखने की प्रक्रिया।

एक बात हमेशा याद रखिये अगर आप नेटवर्क नहीं बना सकते तो आप कभी अमीर नहीं बन पाएंगे क्योंकि आप खुद सोचिये आज तक कोई व्यक्ति ऐसा हुआ है क्या जो बिना टीम के काम कर रहा हो और बहुत अमीर हो गया हो ??? 

                             ===Important===

आप अकेले कितना भी काम कर लें मगर उतनी सफलता नहीं मिल सकती, जितना मिलने की आप उम्मीद करते हैं| अकेले आप कुछ दूर तक तो दौड़ सकते हैं मगर ज्यादा दूर जाने के लिए Team की जरुरत होती है। Team बनाने का मतलब है अपने time को Multiply करना। हरेक इंसान के पास एक दिन में काम करने के limited 24 घंटे होते हैं। यदि आपका अपना काम है और आपके पास कम्पनी में 10 लोग हैं अगर एक इंसान एक दिन में 8 घण्टे काम करता है तो आपके लिए एक दिन में 80 घण्टे काम हो गया। Naturally आपकी income बढ़ जाएगी। जबकि अकेले काम करके आप 8 घण्टे के हिसाब से ही पैसे कमा पाते। This is power of teamwork.


Champcash दुसरी  बडी-बडी Company की Ads करती है और जो पैसे उसे Application Installation , Ads views से मिलते है उस पैसे को नेटवर्किंग  की तरह 7 Levels तक बांटती है। 

मैंने इस कंपनी में 3-4 महीने जैसे मुझे बताया गया वैसे करता गया अब मुझे यहाँ से 10,000 रूपये महीना मिल रहे है और यहाँ किसी की गुलामी (नौकरी) नहीं करनी केवल दिन में 2-4 घंटे अपने android / Iphone / windows मोबाइल या लेपटोप से (घर या ऑफिस कही भी बैठकर) वर्क करना होता है बस और हर महीने income दुगुनी होती जा रही है ।

==== तो दोस्तो  आईये अब जानते है Champcash मे Join होने की प्रक्रिया ====

Step 1: Android User को ChampcashCHAMCASH Play Store से Install करना होगा ।  Other User को Champcash  की साईट पर जाकर Register करना होगा ।

Step 2 : Champcash ओपन करो Sign up with Champcash  पर क्लिक कर अपनी डिटेल्स भरो उसके बाद Sponsor ID  डालें । Sponsor ID उस ईंसान की डाले जिसने आपको Champcash Business के बारे मे बताया , उससे पुछे । 

Step 3 : Champcash पर अकाउंट बनाने के बाद आपको लाईफ में सिर्फ एकबार  7-9 Apps दिखाई देंगी उनमे से एक App को छोड़कर बाक़ी सभी Apps Install करे ओर हर  apps को 2मिनट तक Open  करके   Sign up जरुर करे । ऐसा नही किया तो पेसै नही मिलेंगे।  इसके बाद आपकी Id Activate हो जायेगी और आपको कंपनी की तरफ से $1 (62रूपये) भी मिलेगा।

अब CHAMPCASH में आपका Registration Complete हो चुका है । अब आप ऑनलाइन वर्क कर के लाखो रुपये कमा सकते हैं।  आइये जानते है कैसे  ??

जैसा कि आपको बताया है कि यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस है । इसमें सफलता पाने के लिए आपको सबसे पहले अपना  नेटवर्क ( टीम ) बनाना है  । जितनी बडी आपकी टीम होगी उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी । आप बडी टीम बहुत तरीको से बना सकते हो ।

आप Champcash को Open करे और Invite & Earn पर click करें फिर किसी भी एक Language के  मेसेज को Select करें और अपने सभी  Friends को WhatsApp , FB ईत्यादि Social Media के द्वारा  Share करें।

Champcash Business में आपको 7 लेवल तक इनकम आती है ।

7 लेवल क्या है आईये समझते है —-

मानो आप A हो

लेवल 1. A ने B को ज्वाइन किया A को 50% पैसे मिले

लेवल 2. B ने C को ज्वाइन किया A को 10% पैसे मिले       ( B को 50 % )

लेवल 3. C ने D को ज्वाइन किया A को 10% पैसे मिले      ( C को 50 % )

लेवल 4. D ने E को ज्वाइन किया A को 10% पैसे मिले      ( D को 50 % )

लेवल 5. E ने F को ज्वाइन किया A को 10% पैसे मिले       ( E को 50 % )

लेवल 6. F ने G को ज्वाइन किया A को 5% पैसे मिले        ( F को 50 % )

लेवल 7. G ने H को ज्वाइन किया A को 5% पैसे मिल        ( G को 50 % )

( ये % लाइव रेट का होता है , लाइव रेट DashBoard पर दिख जाएगी )

== मानके चले कि हमें 1st लेवल से 1 Joining से 20 रु मिलते है और प्रत्येक  मेम्बर अपने 1st लेवल मे 10Joining  भी करवाता है तो…..

 Level         Team         Rs.        Total

1 Level        10             20          200

2 Level        100           4            400

3 Level        1000         4            4,000

4 Level        1000         4            40,000

5 Level        1लाख        4            4 लाख 

6 Level        10लाख      2            20 लाख 

7 Level        1करोड़      2            2 करोड़

टोटल  इनकम  = Rs.2,28,04,600/-

( ये तो सिर्फ Joining की इनकम है )

इस तरह आपको 7 लेवल तक  पैसे मिलते है बिना कुछ दिए , हर कोई  लेवल 1 में जितने चाहे उतने ज्वाइन करवा सकता है औऱ  Unlimited पैसा कमा सकता है ।

                                Income Proof 



यहा आप सिर्फ Joining से पैसे नही कमाते हो बल्कि और भी काफी Options है । आईये जानते है कौन-कौन से ?

=> Earn More :- Champcash में आप और ज्यादा पैसा कमाना चाहते है तो Earn More ऑप्शन पर क्लिक करो और Extra Apps Install करो हर app के आपको पॉइंट्स मिलेंगे 1000 पॉइंट्स का मतलब $1 है। 

=> Shop and Earn :- अगर आप Online Shopping करते हो तो यहा से बहुत पैसा कमा सकते हो ।  Champcash से आप Amazon, Flipkart, Snapdeal, Jabong, Myntra, Shopclues etc. से शॉपिंग करते है तो आपको कमीशन मिलेगा इतना ही नही आपकी टीम में  7 लेवल कोई भी शॉपिंग होने पर आपको कमीशन मिलेगा । चैम्पकैश से Shopping करो और पैसा कमाओ।

=> Recharge Portal :- इसके  द्वारा  हम अपना या किसी भी व्यक्ति का मोबाईल रिचार्ज कर सकते है ।  यहा से हम DTH recharge / Bill Payment ( Water & Eclectic )  भी कर सकते है । इन सभी से हमको हर बार Extra Commission मिलता है ।

=> Income Junction :- Champcash में Income Junction से आप बहुत तरीको से पैसा कमा पाएंगे । जैसे- गेम खेलकर ,वीडियो देखकर ,वेबसाइट खोलकर,Survey एंड Opinion से। इतना ही नही आपको तो आपके काम की इनकम मिलेगी ही साथ ही आपकी टीम के 7 लेवल तक आपको कमीशन आयेगा ।

        ==INCOME SOURCE OF CHAMPCASH==

0. Sign Up (Bonus) Income  

1. Surveys Income 2. App Installing Income 

3. Video Playing Income 4. Recharges Income

5. Bill Payment Income 6. Online Booking Income 

7. Online Shopping Income 

8. ChampCash Join Income 

9. Level Income ( Teams ) 10. Rank Bonus Income 

11. Rank GIFT Income & Many More Type of Income Coming Soon From ChampCash.. All Income Upto 7th.Level

भविष्य़ में चेम्पकैश के अंदर हजारो ऐसे Options आने वाले है जिसकी आप कल्पना भी नही कर सकते और उनसे होने वाली कमाई भी जबरदस्त होगी । 

दोस्तो जेसा की आपने जाना की हमे हर तरह से 7 लेवल तक Income आती है , जिसकी जितनी बडी टीम होती है उसकी Income भी उतनी ही बडी या ज्यादा होती है । अगर आपने अभी तक टीम नही बनाई तो सबसे पहले आपका  काम टीम बनाना / Joining करवाना है । मार लो बाजी दोस्तो नही तो बहुत पछताओगे  जब आपको कोई दोस्त Champcash से हजारो ₹ कमा रहा होगा । 

Champcash में अपनी टीम कैसे बनायें और कैसे Unlimited Earning करे ? 

 सबसे पहले अपने आस-पास के दोस्तों को प्लान दो।  उन्हे Join करवाओ ।

 फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा फ्रेंड्स लिस्ट बनाओ। ऐसे ग्रुप मे Join हो जिसमे ज्यादा मेम्बर हो ।

 डेली फेसबुक पर जितने ग्रुप्स में आप हो, उनमे दिन में 2 बार चेम्पकैश इमेज के साथ  प्रमोशन का मेसेज पोस्ट करो।

 फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल में भी दिन में  1 बार इमेज के साथ चेम्पकैश प्रमोशन का मेसेज पोस्ट करो।

 फेसबुक पर अपने फ्रेंड्स को टैग करें चेम्पकैश के प्रमोशनल पोस्ट में।

 अधिक से अधिक MLM (Multi Level Marketing) ग्रुप्स  ज्वाइन करें और अपनी पोस्ट डालें।

 आपने जिनको ज्वाइन कराया हैं यानि आपके फर्स्ट लेवल वाले, उनके साथ ग्रुप्स बनायें उन्हें चम्प्काश का मटेरियल उपलब्ध कराये ।

 कुछ पम्पलेट छपवा ले और मोबाइल शॉप, किराना दुकान पर चिपकाएँ और बसों पर, ट्रेन पर भी चिपकाएँ। पम्पलेट पर अपना  Refer ID  और मोबाइल न. जरुर डालें।

 आपके Downline ( टीम ) में जब कोई भी थोड़ी टीम बना ले तो उसे भी अपना whatsapp ग्रुप बनाने को बोले और उस ग्रुप में खुद को उनकी टीम के साथ ऐड करने को बोले और उन्हें भी ग्रुप्स में जो मटेरियल मिलता हैं  उसको समय समय पर  टीम को ग्रुप में सेंड करने को बोले।

 Whatsapp पर ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाये। ……  ब्रॉडकास्ट ग्रुप में आप 250 लोगो को ज्वाइन करा सकते हैं। उसमे अपने फर्स्ट लेवल वालो को ज्वाइन करें और हो सके तो 2nd लेवल वालो को भी और आपको जो भी मटेरियल मिले,  चम्प्काश से रिलेटेड उसे आप  ब्रॉडकास्ट ग्रुप में शेयर करे।

चेम्पकेश से कमाए पैसो को केसै निकाले ?

1. Mobile Recharge

2. Bank Redeem

1. Mobile Recharge करने के लिए आपके Champcash Account में $1.400 होने चाहिए । इसके लिए आप चेम्पकेश के Redeem  पर click करें, फिर transaction password डालें, फिर Mobile Recharge  को select करके रिचार्ज करे । आप 1 दिन में केवल 10 या 20 रु का रिचार्ज कर सकते है।

2. जब आपके Champcash Wallet में  $5 हो जाते है , तो आप इन रुपयों को अपने बैंक एकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते है। उसके लिए आप Redeem पर click करें, फिर transaction password डालें, फिर bank redeem को select करें, फिर बैंक details भरें, और Submit करें,… जिस महीने withdrawal की request place करेंगे उसके next month की 15 से 20 तारीख तक पैसा आपके बैंक अकाउंट में NEFT के द्वारा ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।

ChampCash में कैसे सफल बने ?

 जब आप कोई बिज़नस करते हैं तो उसमे मेहनत तो करनी ही होती है | Other बिज़नस में आपको दिन रात मेहनत करनी होती है तब बो sucess होता है ये जरूरी भी नही की वो Sucess हो जाये | लेकिन Champcash में आपने प्रतिदिन 3 घंटे मेहनत कर ली तो आपको करोडपति बनने से कोई नही रोक सकता | ChampCash में sucess होने के लिए इन बातों को ध्यान रखें |

• रोजाना 2 से 5 लोगों को ChampCash ज्वाइन कराएँ |

•  Join हुए लोगो को पुरी जानकारी देवे , उनकी हर तरह से मदद करे ।

• पूरे महीने में earn more से कम से कम 5 एप्प डाउनलोड करें |

• Income Junction का रोज उपयोग करे । ( वीडियो देखे , सर्वे कम्पलीट करे ओर Unlimited Income करे )

• अपने घर में सभी मोबाइल रिचार्ज , DTH रिचार्ज , बिल payment चेम्पकेश  से करें | 

• Online Shopping चेम्पकैश के द्वारा करे ।

एक बार फ़िर से बता दूँ कि CHAMPCASH  के रूप में आपके पास एक ऐसी Business Opportunity है,यहाँ आप बिना पेसा लगाये अपना Business खडा कर सकते हैं और धीरे-धीरे,दिल  से मेहनत करते हुये इसे जितना चाहे पैसा कमा सकते हैं….!!

क्या आप चेम्पकैश की खबर TV Channel पर देखना चाहते हो ?

देखिए > CHAMCASH NEWS <<< click

” जब ये स्पष्ट हो कि लक्ष्य तक नहीं पहुंचा जा सकता, तब भी अपने लक्ष्य को ना बदलें बल्कि अपने प्रयासों को लक्ष्य अनुकूल बनायें “

” जो काम दुनिया को नामुमकिन लगे, वही मौका होता है अपना करतब  दिखाने का “

————————————————————————–

दोस्तो आशा करता हुँ कि यह लेख आपको पसंद आया होगा ओर इसके माध्यम से हम सब मिलकर महेश वर्मा जी का जो सपना है  “बेरोजगारी को  जड से मिटाना और पुरे भारत को डिजिटल बनाना” को साकार करने में अपना पुरा सहयोग करेंगे ।

                             । जय हिन्द ।

                              । जय भारत ।

                            । जय चेम्पकैश ।

                                 धन्यवाद !

आपका दोस्त 

      Asif

WhatsApp no 9555434217

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *