दिल्ली में करोना का कहर जारी 40 घंटे में 406 नए केस 13 लोगों की मौत


दिल्ली में करुणा का कहर जारी 40 घंटे में 406 नए केस 13 लोगों की मौत


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अनुसार दिल्ली में सोमवार मध्य रात्री तक कोरोना वायरस के 406 नए मामले सामने आए हैं और 13 लोगों की मौत हो गई है।  राजधानी में 7639 मामले सामने आ गए हैं और 86 लोगों की मौत हो गई है। अबतक 2512 लोग ठीक हो गए हैं।  
13 deaths and 406 new positive cases were reported in Delhi in 24 hours till midnight y’day, taking the total number of cases to 7639 and deaths to 86. 383 people have been cured/discharged taking the total number of recovered cases to 2512: Delhi Health Minister Satyendar Jain

— ANI (@ANI)

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 1,230 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (COVID-19)के पिछले 24 घंटे में 1,230 नए मामले सामने आ गए हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 23,401 हो गई है। 868 लोगों की मौत हो गई है।
तमिलनाडु में एक ही दिन में 800 मामले सामने आए
तमिलनाडु में कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां एक ही दिन में लगभग 800 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में मरीजों की संख्या 8,002 हो गई है। इनमें से 53 लोगों की मौत हो गई है। सोमवार को लगातार पांचवे दिन तमिलनाडु ने 500 से अधिक मामले सामने आए। राज्य में  5,895 एक्टिव केस है।
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से पिछले 24 घंटे में 84 लोगों की मौत
भारत में कोरोना वायरस (COVID-19)से अब तक 2293 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार पिछले 24 घंटे में 87 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *